Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देने वाले डिगवाडीह निवासी आरजू अली को जोड़ापोखर पुलिस ने हिरासत में लिया है. उस पर FIR की तैयारी चल रही है. आशंका है कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा. बीजेपी के कुछ नेता गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे हैं.आरजू बिजली विभाग में काम करता है. PM को गालियां देने का ऑडियो 23 मई को वायरल हुआ. उसमें वह किसी से बातचीत में PM को गलियां दे रहा है. मना करने के बावजूद वह नहीं मान रहा. वायरल ऑडियो से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. 23 मई की दोपहर सुजीत सिंह भागा मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जोड़ापोखर थाना पहुंच गए. उन्होंने आरजू अली के खिलाफ आवेदन दे कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी. अंतत: जोड़ापोखर पुलिस हरकत में आई और प्रधानमंत्री को गालियां देने वाले को हिरासत में ले लिया. खबर लिखे जाने तक बीजेपी के कार्यकर्ता थाना में जमे हैं. पुलिस उन्हें मामले को तूल नहीं देने के लिए मना रही है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-contractor-singh-has-got-a-tender-of-one-crore-in-this-prince-khan-needs-extortion-bullets-fired-for-not-giving/">
ठेकेदार सिंह को मिला है एक करोड़ का टेंडर, इसी में प्रिंस खान को चाहिए रंगदारी, नहीं देने पर चलवाई गोलियां [wpse_comments_template]
धनबाद : PM को गालियां दी, जाएगा जेल

Leave a Comment