Search

धनबाद : अभाविप ने अंबेडकर जयंती पर लगाया नेत्र जांच शिविर

Dhanbad : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर की ओर से हरिजन टोला हाउसिंग कॉलोनी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 73 परिवारों की निःशुल्क जांच हुई. मुख्य अतिथि के रूप में एकल फ्यूचर धनबाद नगर अध्यक्ष रोहित भारती मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अभाविप का यह कार्यक्रम सराहनीय है. जिला संयोजक अंशु तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार बाबा अंबेडकर लोगों की सहायता किया करते थे, उसी प्रकार अभाविप शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, सामाजिक तौर पर भी सक्रिय भूमिका निभाती रही है. महानगर मंत्री नीरज निखिल ने कहा कि भारत के सबसे बड़े समाज सुधारकों में से एक अंबेडकर को असमानताओं के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए जाना जाता है. उनकी प्रेरणा से विद्यार्थी परिषद जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की विचारधारा को निरंतर आगे बढ़ा रही है. मौके पर महानगर सह मंत्री आकाश सिंह, कार्यालय मंत्री मोहित पांडे, मीडिया प्रभारी श्रीयम त्रिपाठी, एसएफएस संयोजक कृष्ण कुमार, प्लस टू कार्य प्रमुख अखिल सिन्हा, पीके रॉय अध्यक्ष किशोर झा, पौरुष सिन्हा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-tribute-to-dr-ambedkar-on-his-birth-anniversary-salute-to-gurudas-on-martyrdom-day/">निरसा

: जयंती पर डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन, शहादत दिवस पर गुरुदास को नमन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp