Search

धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप के विकास कार्यों में तेजी लाएं- डीसी

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जेआरडीए (ज्रेडा) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में बेलगड़िया टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में जेआरडीए कार्यालय भवन निर्माण, मध्य विद्यालय में मरम्मत कार्य, सीवरेज सफाई, बीएसएनएल के नेटवर्क सर्वे, टीओपी निर्माण, परिवारों का पुनर्वास, ई-रिक्शा वितरण, बिजली, पेयजल, शिक्षा, रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्क निर्माण, हाई स्कूल भवन निर्माण और कॉलोनी की बाउंड्री वॉल जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.


 डीसी ने कहा कि भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों का सुरक्षित पुनर्वास सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए लीगल टाइटल होल्डर (LTH) और नॉन-लीगल टाइटल होल्डर (Non-LTH) परिवारों के दस्तावेज की जांच और सत्यापन तेजी से पूरा करें. विद्यालय और अस्पताल के लिए जमीन की मापी कर चिह्नित करने, पीडीएस दुकान आवंटित करने, सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने, टाउनशिप में आरडब्ल्यूए का गठन करने की प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा. इस अवसर पर निदेशक डीआरडीबी श राजीव रंजन, प्रभारी पदाधिकारी जेआरडीए प्रसून कौशिक सहित अन्य पदाधिकारी और जेआरडीए कर्मी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp