Sindri : निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्रोजेक्ट सिंदरी में शुक्रवार 25 मार्च की शाम लगभग 6 बजे बॉयलर टू के गैस टरबाइन पाइप की चपेट में आ कर एल एंड टी के निबंधित ठेकेदार ए एन आई कंपनी के अधीन कार्यरत इलेक्ट्रिशियन, भौंरा के गौरखुंटी निवासी 32 वर्षीय राजू विश्वकर्मा की मौत हो गई. हर्ल के एचआर कुंदन किशोर ने बताया कि दुर्घटना हुई है. प्रबंधन ने जख्मी इलेक्ट्रिशियन को तत्काल इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल धनबाद भेजा, जहां उसकी मौत हो गई. खबर सुनते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई. साथ ही आक्रोशित मजदूर सहित कई संगठनों ने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर हर्ल के मुख्य द्वार को जाम कर दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bank-occupied-9-acres-of-land-of-famous-industrialist-rajhans-family-of-katras/">धनबाद
: कतरास के चर्चित उद्योगपति राजहंस परिवार की 9 एकड़ जमीन पर बैंक का कब्जा [wpse_comments_template]
धनबाद : सिंदरी हर्ल प्रोजेक्ट में दुर्घटना, इलेक्ट्रिशियन की मौत

Leave a Comment