विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ रंगदारी मामले में गवाह पेश करने का आदेश
Dhanbad : ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मुकेश चंदानी को धनबाद परिसदन बुलाकर धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले की सुनवाई सोमवार को एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई.आरोपी बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो अदालत में हाजिर नहीं हुए. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता एनके सविता व नीरज बिशियार ने पैरवी की. अभियोजन की ओर से कोई गवाह पेश नहीं किया गया. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 जून निर्धारित कर दी है. ज्ञात हो कि कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एसएस शेट्टी ने घटना को लेकर धनबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पत्र के अनुसार, 14 जून 2018 को विधायक ढुल्लू महतो ने कंपनी के साइट मैनेजर मुकेश चंदानी को परिसदन में बुलाया और कहा कि उसके खिलाफ मुख्यमंत्री तक शिकायत की गई है. आरोप है कि विधायक के गुर्गों ने 10 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-wait-is-over-now-the-turn-of-decision/">धनबाद: इंतजार खत्म, अब फैसले की बारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment