Search

धनबाद:  HDFC बैंक में क्लर्क की नौकरी देने के नाम पर ठगने का आरोप

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) हीरापुर निवासी अमनदीप चौधरी ने साइबर थाना में बुधवार 3 अगस्त को आवेदन देकर HDFC बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. भुक्तभोगी ने बताया कि व्हाट्सएप पर पीयूष भौमिक नामक व्यक्ति ने उसे एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर भेजा था. बताया कि उसके एवज में पहले 220 रुपये. फिर बाद में 3290 रुपये मांगे गए. उसने रुपये दे भी दिये. इसके बाद एचडीएफसी पश्चिम बंगाल के CEO श्रीवास्तव गोस्वामी का हस्ताक्षर युक्त लेटर प्राप्त हुआ. पत्र में उसे प्रति वर्ष 3 लाख 16 हजार 824 रुपये के वेतन पर नियुक्त करने की बात लिखी हुई थी. पीयूष भौमिक ने उससे जब फिर रकम की मांग की तो उसे संदेह हुआ कि नौकरी के लिए भेजा गया पत्र फर्जी है और उसे ठगने के लिए जाल बिचाया गया है. उसने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है. वह साइबर थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप मैसेज की जांच करने की बात कही है. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congress-will-picket-and-arrest-on-august-5-against-inflation-and-corruption/">धनबाद:

कांग्रेस 5 अगस्त को महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में देगी धरना व गिरफ्तारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp