Search

धनबाद : बाघमारा में जाली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप

Dhanbad : कतरास थाना क्षेत्र के रामकनाली ओपी के जितेंद्र कुमार सिंह ने संजय सिंह और अरविंद सिंह पर नकली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. जितेंद्र सिंह ने धनबाद गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर बताया कि बाघमारा अंचल में खमारगोडा की 6 एकड़ 25 डिसमिल जमीन है, जिसे वे हड़पना चाह रहे हैं. कोर्ट में भी मामला चल रहा है. कहा कि कतरास थाना में भी निषेधाज्ञा लगाने की मांग करते हुए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि बाघमारा अंचल के खमारगोडा मौजा संख्या 209 में 6 एकड़ 25 डिसमिल जमीन को माफिया संजय सिंह और अरविंद सिंह हड़पने का प्रयास कर रहा है. नानकु सिंह नामक व्यक्ति की जमीन का नकली दस्तावेज बना कर बेच डाला. कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए कतरास थाना में आवेदन दिया है और जांच कर एसडीएम से निषेधाज्ञा लगाने का आग्रह किया है. बताया कि वे लोग जमीन का जाली दस्तावेज बनाकर अपना बता रहे हैं, जबकि अंचल कार्यालय में पता चला कि कोई भी दस्तावेज उनके पास नहीं है. कहा कि उनके  पास पूरा दस्तावेज वंशावली के साथ मौजूद है, जिसका फैसला न्यायालय करेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp