Search

धनबाद : झामुमो नेता पर धमकी देकर आवास खाली कराने का आरोप

Dhanbad : अपने जमीन पर चल रहे अवैध धंधे को रोकने गए जेएमएम नेता देबू महतो पर आदिवासी महिला सनमुनि देवी ने झामुमो नेता देबू महतो पर जमीन हड़पने व आवास खाली कराने को लेकर धमकाने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि वह दामोदरपुर इंदिरा आवास में तीन पुत्री एवं एक पुत्र के साथ वर्षों से रहती आ रही है. जमीन उसके पूर्वजों की है. महिला और उनकी तीन बेटियां घर में चौका बर्तन कर किसी तरह अपना पेट पाल रही है. परंतु जमीन व आवास हड़पने की मंशा से उन्हें डराया और धमका जा रहा हैं. महिला ने धनबाद उपायुक्त को भी पत्र के जरिये न्याय की मांग की है.

देसी शराब बनाने का विरोध किया तो कर रही बदनाम 

[caption id="attachment_270060" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/debu-mahto-300x294.jpeg"

alt="" width="300" height="294" /> झामुमो नेता देबू महतो[/caption] इस मामले में लगातार मीडिया को झामुमो नेता देबू महतो ने बताया कि जमीन उनकी धर्मपत्नी के नाम पर है. वर्षों पहले सनमुनि देवी को किराये पर दिया था. इससे पहले सनमुनि देवी की नानी को जमीन के केयर टेकर के रूप में भी रखा था. उसके लिए कमरा भी उन्होंने ही बनवाया था. नानी के मरने के बाद सनमुनि देवी किराये पर रहने लगी. इधर कुछ दिन से महिला घर के पीछे देसी शराब बनाने का काम करने लगी. उन्होंने विरोध किया. महिला ने जन नल योजना के तहत नल लगवाना भी चाह रही थी, जिस पर महतो ने रोक लगाने की कोशिश की. झामुमो नेता का कहना है कि महिला घर पर महुआ से देसी शराब बनाने का काम कर रही था, जिसका उन्होंने विरोध मैंने किया और घर खाली करने को कहा. परंतु मोहल्ले के ही कुछ असामाजिक तत्वों की शह पर महिला मुझ पर गंभीर आरोप लगा रही है, जो गलत है. जमीन पर बने आवास को इंदिरा आवास बता रही है. परंतु पिछले वर्ष ही धनबाद बीडीओ और सीओ की जांच में साफ हो गया है कि उस जमीन पर कोई इंदिरा आवास का निर्माण नहीं किया गया है. कुछ असामाजिक तत्व के साथ मिलकर महिला उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/cng-auto-instead-of-diesel-in-dhanbad/">धनबाद

में अब डीजल की जगह सीएनजी ऑटो [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/cng-auto-instead-of-diesel-in-dhanbad/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp