Maithon : डिनोबिली स्कूल, मैथन में शनिवार को एचीवर्स डे धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन के डीजीएम डॉ. चंदन कुमार व स्कूल की प्राचार्य शुक्ला चौधरी ने रॉबेटो डिनोबिली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि डॉ चंदन कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा और उनकी हौसला अफजाही की. उन्होंने बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर करने की सीख दी. प्राचार्य शुक्ला चौधरी ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके सुंदर व उज्जवल भविष्य की कामना की.
एचीवर्स डे के अवसर पर विगत वर्ष LKG से चौथी कक्षा तक के छात्र– छात्राओं को पढाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन, कक्षा टॉपर, शत-प्रतिशत उपस्थिति सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अनुपम साहा, अतनु कुमार जाना, डी दत्ता आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : पटना में बोले राहुल, मोदी के मुंह के सामने जाति जनगणना करवायेंगे, सत्ता अंबानी, अडानी-आरएसएस के हवाले कर दी