Search

धनबाद : अच्युत घटक होंगे कोल इंडिया के नए डीटी, एसीसी ने दी मंजूरी

Dhanbad : सीएमपीडीआई के निदेश तकनीकी अच्युत घटक कोल इंडिया के नए डीटी होंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उनकी नियुक्ति से संबंधित कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वे इस पद पर 31 मार्च, 2028 तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे. ज्ञात हो कि पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीबीएसबी) ने कोल इंडिया डीटी पद के लिए अच्युत घटक के नाम की अनुशंसा 23 अगस्त, 2024 को की थी. घटक के पास कोयला उद्योग में 35 वर्षों की सेवा का अनुभव है. वे फिलहाल कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीएमपीडीआई में डीटी पद पर कार्यरत हैं. अच्युत घटक ने वर्ष 1989 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इसके बाद 1992 में प्रथम श्रेणी माइनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया. उन्होंने कोल इंडिया में अपनी सेवा की शुरुआत वर्ष 1989 में डब्ल्यूसीएल में बतौर जूनियर एग्जिक्यूटिव ट्रेनी शुरू की थी. वह कोल इंडिया में अपनी सेवा के दौरान ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड व अमेरिका का भी दौरा कर चुके हैं. यह भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-2024-ruckus-in-jpc-meeting-10-opposition-mps-including-owaisi-and-kalyan-banerjee-suspended/">वक्फ

(संशोधन) विधेयक 2024 : जेपीसी की बैठक में हंगामा, ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp