Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की टीम ने गुरुवार को स्टेशन रोड क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अनुपालन की जांच की गई. नोडल पदाधिकारी डॉ. मंजू दास और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान कुल 25 दुकानों की जांच की गई.इनमें से 14 दुकानदार अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए. उनसे मौके पर ही 200-200 रुपए जुर्माना वसूला गया.
छापामारी दल ने दुकानों से तंबाकू उत्पादों से संबंधित विज्ञापन पोस्टर और बोर्ड जब्त कर हटाए क्योंकि वे COTPA की धारा-5 का उल्लंघन कर रहे थे .साथ ही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने इलाके के कई होटलों और रेस्तरां का निरीक्षण कर संचालकों को साफ-सफाई और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.अभियान में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के सलाहकार राहुल कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment