Search

धनबाद : पार्वती के 'हत्यारों' पर धारा 306 के तहत हो कार्रवाई-ब्रजेन्द्र

Dhanbad : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पार्वती कुमारी की आत्महत्या के लिए दोषी अधिकारियों पर धारा 306 के तहत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुआवजे  से किसी का जीवन नहीं लौटाया जा सकता. बता दें कि बीसीसीएल से निलंबित कर्मी फकीर चंद महतो को पुनः बहाल करने की गुहार उनकी पुत्री पार्वती कुमारी पीबी एरिया के महाप्रबंधक और कार्मिक प्रबंधक से लगातार कर रही थी. लेकिन, प्रबंधन के व्यवहार से तंग आकर 21 मार्च को पार्वती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. इस घटना की जांच CID को करने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है. यह आदेश विधायक राज सिन्हा के ज्ञापन के बाद दिया गया. यह भी पढ़ें : श्रमिक">https://lagatar.in/dhanbad-business-worth-crores-stalled-due-to-strike-of-trade-unions/">श्रमिक

संगठनों की हड़ताल से ठप हुआ करोड़ों का कारोबार [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp