Search

धनबाद: दवा के नाम पर गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई: ड्रग इंस्पेक्टर

समस्या से अवगत होने के बाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से सहयोग की अपील

Dhanbad : धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रविवार 27 अगस्त को अध्यक्ष ललित अग्रवाल की अगुवाई में औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार, घनश्याम व राजीव एक्का के साथ कोर्ट रोड स्थित औषधि निरीक्षक कार्यालय में बैठक की. बैठक में संगठन ने ऑनलाइन डिस्काउंट सहित कई बिंदुओं पर औषधि निरीक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं से अवगत होने के बाद औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत एमआरपी पर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट देने का कानून नहीं है. अगर कोई ऐसा करता है तो वह गलत है. औषधि निरीक्षकों ने संगठन से सहयोग की भी अपील की, जिसमें कहा कि अगर धनबाद जिले में कोई भी व्यक्ति दवा के नाम पर गलत काम करता है और उसकी जानकारी संगठन को मिलती है तो वह अविलंब सूचित करे, ताकि संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. बैठक में सहमति बनी कि धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिले के तमाम दवा दुकानदारों को मेम्बरशिप,  सर्टिफिकेट व आई कार्ड उपलब्ध कराएगा, जिससे संगठन एवं अधिकारियों में समन्वय बना रहेगा. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल,  सचिव धीरज दास,  उपाध्यक्ष राजीव गोयल,  संजय श्रीवास्तव,  अमित कुमार, अनुभव गोयल, सुनील पोद्दार, विकास सरकार, संगठन सचिव नीलू सिंह, मीडिया प्रभारी तरुण अग्रवाल आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp