Search

धनबाद :  बलियापुर सीओ और थाना प्रभारी के बीच विवाद पर होगी कार्रवाई :  बिनोद पांडे

    Dhanbad :   झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने 20 फरवरी रविवार को धनबाद में एक सवाल के जवाब में कहा कि बलियापुर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के बीच विवाद राज्य सरकार के संज्ञान में है. यह प्रशासनिक मामला है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई होगी. जानकारी हो कि बलियापुर अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सीओ का आरोप है कि बलियापुर में अवैध कोयले का कारोबार थाना प्रभारी के संरक्षण में हो रहा है. मामा नामक रिश्तेदार से पैसे की वसूली कराती है. कहा छापेमारी के दौरान अवैध कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के गुर्गे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. कहा कि थाना प्रभारी को सूचना देने के बावजूद ना छापेमारी होती है ना हमें फोर्स दिया जाता है. शिकायत धनबाद एसएसपी से लेकर डीजीपी तक की जा रही है. बलियापुर थाना प्रभारी स्वेता कुमारी ने अंचलाधिकारी के सभी आरोपों को निराधार बताया है. कहा कि जहां भी सूचना मिलती है, छापेमारी की जाती है और मामला भी दर्ज किया जाता है. मेरा कोई रिश्तेदार यहां नहीं रहता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडे ने लगातार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अवैध कोयला कारोबार नहीं करा रही है. सूचना मिलने पर छापेमारी और कार्रवाई होती है. कहा कि सरकार की विधि व्यवस्था पर पूरी नजर है. कांड का उद्भेदन कर कार्रवाई की जा रही है. वह धनबाद के जेलगोरा सभागार में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-living-together-for-two-years-the-lover-rejected-the-girlfriend/">धनबाद

:  दो वर्ष साथ रहने के बाद प्रेमिका को प्रेमी ने ठुकराया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp