Search

धनबाद : ग्रामीण क्षेत्र की छूटी महिलाओं के नाम वोटर लिस्‍ट में जोड़ें- मृत्युंजय

Dhanbad : धनबाद जिले के ग्रामीण इलाके की महिलाओ के निबंधन को लेकर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) की कार्यशाला शनिवार 26 मार्च को शहर के कोर्ट रोड स्थित एक होटल में हुई. इसमें महिला सदस्‍यों को वोटर कार्ड बनाने की जानकारी दी गई. उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, 18 वर्ष से अधिक आयु की युवतियों और नवविवाहिताओं का वोटर कार्ड नहीं बन पाता है. इसके चलते वे चुनाव के दौरान मतदान से वंचित रह जाती हैं. उन्होंने कहा जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले में दस हजार से अधिक दीदियां हैं. वे अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर वैसी महिलाएं, जिनका नाम वोटर लिस्‍ट में नहीं है, उनसे फॉर्म-6 भरवाकर वोटर लिस्ट में नाम अवश्य जोड़ें. इसके साथ ही चुनाव में उन्‍हें वोट डालने के लिए जागरूक करें. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बुलंद अख्तर व जेएसएलपीएस की डीपीएम रीटा सिंह सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275274&action=edit">

यह भी पढ़ें : धनबाद: अनुकंपा नियोजन की मांग पर अड़े झमाडा आश्रित, अब सड़क पर उतरेंगे [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp