Search

धनबादः एडीएम व एसडीओ ने किया बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण

Dhanbad : धनबाद के एडीएम पीयूष सिन्हा व एसडीओ राजेश कुमार ने शनिवार देर शाम बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने फ्लाईओवर पर चल रहे आरसीसी स्लैब की ढलाई, उसकी क्यूरिंग, बिटुमेन लेयर की गुणवत्ता तथा स्लैब ढलाई की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. मरम्मत कार्य के दौरान फ्लाईओवर के बीच में नया डिवाइडर बनाने, दोनों लेन के फुटपाथ और रेलिंग की मरम्मत तथा सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के निर्देश भी संबंधित एजेंसी को दिए.

मौके पर उपस्थित पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने जानकारी दी कि फ्लाईओवर की कुल लंबाई 624 मीटर है, जिसमें 18 स्लैब और 19 जॉइंट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रविवार से दूसरी लेन पर बिटुमेन लेयर बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके उपरांत आरसीसी ढलाई की क्यूरिंग की प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी. फिर फ्लाईओवर को करीब 25 से 30 मिलीमीटर तक ऊंचा किया जाएगा. जिसके बाद 182 इलास्टोमेरिक ब्रिज बेयरिंग लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र मिश्रा, ठेकेदार संजोग गोटीवाले, नसीम अख्तर और सैयद तकी राजा मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp