Dhanbad : धनबाद के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में पहुंचे एक छात्र ने एडीएम से कहा कि बिना कोई कारण बताए उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है. मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एडीएम ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान करने का निर्देश दिया. वहीं, केंदुआ बाजार हनुमानगढ़ी से आए व्यक्ति ने अपनी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने, रास्ता बंद कर देने और रंगदारी मांगने की शिकायत की. गोविंदपुर के दामकड़ा बरवा बड़ा जमुआ से आई महिलाओं ने 15वें वित्त आयोग मद से नाली निर्माण में कुछ लोगों द्वारा बाधा डालने की शिकायत की. महुबनी 2 गोविंदपुर के एक व्यक्ति ने अबुआ आवास और पीएम आवास योजना में अनियमितता की शिकायत की.जनता दरबार में अन्य शिकायतों में धारजोरी मौजा में अवैध निर्माण को रोकने, पड़ोसी के उत्पात से मुक्ति और राशन कार्ड में नाम जोड़ने की मांग भी की गई. एडीएम ने सभी आवेदनों संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के नंदकिशोर कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/irfan-ansari-warned-yogi-adityanath-said-keep-control-on-language/">
इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दी चेतावनी, कहा- भाषा पर रखें संयम, नहीं तो रांची लाकर कांके में भर्ती कराएंगे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : एडीएम ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

Leave a Comment