Search

धनबादः बकरीद पर प्रशासन चौकस, जिले को 7 जोन में बांट पुलिस की तैनाती

Dhanbad : बकरीद शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार व एडीएम पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को सात जोन में बांटा है. ये जोन कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर व टुंडी हैं. जिला प्रशासन ने 7 जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्र में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की गई है.बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, कतरास, सिंदरी, बलियापुर, बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा सहित सभी थाना और ओपी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी.

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा सक्रिय

बकरीद के अवसर पर 7 जून की सुबह 6:00 बजे से 8 जून की सुबह 6:00 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष लगातार कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में एसडीओ राजेश कुमार होंगे, जबकि पुलिस प्रभार डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार के जिम्मे रहेगा. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0326-2311217, 2311807, 112, 118 और 100 है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दल और मोबाइल टीम सक्रिय

पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, साइबर डीएसपी, और साइबर थाना प्रभारी सोशल मीडिया पर भी चौकसी बरतेंगे.व्हाट्सएप समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जाएगी ताकि अफवाह या किसी भी प्रकार की उकसाने वाली गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp