Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन दीपावली को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. त्योहार के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इसकी तैयारी कर ली गई है. पटाखों से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने इस बार खुले मैदानों में अस्थायी पटाखा बाजार लगाने का निर्णय लिया है. इस बार धनबाद के गोल्फ ग्राउंड व तेतुलतला मैदान तथा चिल्ड्रन ग्राउंड झरिया में पटाखा की दुकानें सजेंगी. इन स्थानों पर दुकानदारों के लिए सुरक्षित स्टॉल बनाए जा रहे हैं, ताकि पटाखों की बिक्री सुरक्षित वातावरण में की जा सके.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों या सड़कों पर पटाखों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रत्येक पटाखा बाजार स्थल पर फायर ब्रिगेड टीम की तैनाती होगी. ताकि किसी भी अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके. डीसी आदित्य रंजन ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित स्थानों पर ही पटाखों का उपयोग करें. नियमों का पालन करें और त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment