Dhanbad : झारखंड में मैट्रिक व इंटर की बोर्ड (जैक) परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो रही है. धनबाद जिले में कदाचार मुक्त व त्रुटिरहित परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. धबनाद के न्यू टाउन हॉल में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व डीडीसी सन्नी राज की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी केंद्रों पर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई..बैठक में परीक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. कहा गया कि केंद्रों पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा हॉल में ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
डीडीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें. केंद्रों पर परीक्षा हॉल में डेस्क-बेंच, रोशनी. पेयजल, शौचालयों की साफ-सफाई सहित सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने को कहा.
उन्होंने प्रश्न पत्र लाने में प्रयुक्त वाहनों की जांच सुनिश्चित करने, किसी भी कमी को समय रहते दूर करने व झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही दंडाधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, समय पर प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाना व परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित समय पर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचाने पर विशेष जोर दिया. कहा कि सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस बल व शिक्षक आपसी समन्वय बनाकर परीक्षा को पूरी गंभीरता से संपन्न कराएं.
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने परीक्षार्थियों की समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने, अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने, केंद्र परिसर की पूर्व जांच व परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment