Search

धनबाद  :  मास्क जांच में प्रशासन हुआ सख्त

Baghmara :  कोरोना ने फिर से एक बार रफ्तार पकड़ ली है या यूं कहें कि तीसरी लहर ने अपना विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है. इस बीच आमजनों की लापरवाही भी चरम पर है. बाघमारा प्रशासन कोरोन गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. आज 9 जनवरी को बाघमारा के हरिणा चौक पर बीडीओ सुनिल कुमार प्रजापति और सीओ के के सिंह ने मास्क जांच अभियान के दौरान सख्ती दिखाई. बाइक सवार राहगीरों को बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर उठक-बैठक कराई. प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों के बारे में आगाह किया गया. बीडीओ ने स्वयं उद्घोषणा करते हुए स्थानीय दुकानदारों से आग्रह किया कि बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामग्री न दें. कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगों से अपील की. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-momin-conference-distributed-warm-clothes-on-martyrdom-day/">जामताड़ा

: शहादत दिवस पर मोमिन कॉन्फ्रेंस ने बांटे गर्म कपड़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp