Search

धनबाद : यूक्रेन मे फंसे नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये प्रशासन ने बढ़ाया कदम

Dhanbad: जिला प्रशासन ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को देखते हुए अधिसूचना जारी कर कहा है कि धनबाद जिले के वैसे व्यक्ति या विद्यार्थी, जो यूक्रेन में फंसे हैं, उनके परिजन या परिचित जिले के ईमेल आईडी dhanbad.dpro@gmail.com या जिला प्रशासन के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट @dc_dhanbad पर सूचना उपलब्ध करा सकते हैं. जिला प्रशासन वैसे नागरिकों को वापस लाने का काम करेगा.

     ऐसे उपलब्ध कराएं सूचना

संबंधित व्यक्ति या विद्यार्थी का नाम, पिता, पति या अभिभावक का नाम, पासपोर्ट संख्या, पहचान पत्र संख्या (यदि उपलब्ध हो तो आधार, पैन आदि में से कोई एक), यूक्रेन का विस्तृत पता (लैंड मार्क सहित), यूक्रेन का कांटेक्ट नंबर, धनबाद जिले का पता, धनबाद जिले का कांटेक्ट नंबर, संबंधित व्यक्ति या विद्यार्थी के फोटो की साफ प्रति भी देनी है. कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है तो उस स्थान को खाली छोड़ दें.

    कंट्रोल रूम से ली जा सकती है मदद

यूक्रेन से जुड़े मामले में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने एक फोन नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम के 0326- 3550460 इस नंबर पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bank-mod-police-did-flag-march-in-wasseypur/">धनबाद

:  बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर में किया फ्लैग मार्च [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp