Search

लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए धनबाद प्रशासन की पहल

Dhanbad: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान धनबाद जिला प्रशासन की पहल पर लोगों को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी. इस संबंध में धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कहा कि, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान किसी भी व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है.

आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए बैंक मोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट 9873554243, 8340776023, 6299085081, स्पेंसर 7087350100, 6206592299, सिटी सेंटर स्थित रिलायंस स्मार्ट 8595901503, 9031472019 तथा सरायढेला स्थित बिग बाजार के दूरभाष नंबर 8928932039 पर फोन कर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं.

Follow us on WhatsApp