Dhanbad : बंगाल की खाड़ी में बन रहा मोंथा चक्रवात अब ट्रॉपिकल तूफान के रूप में सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने इसके अगले कुछ दिनों में गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई है.
इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में तेज हवाएं, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. संभावित आपदा से निपटने के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.
उपायुक्त के द्वारा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमों को संभावित प्रभावित इलाकों में तत्पर स्थिति में रखा जाए, नगर आयुक्त सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी और चिरकुंडा नगर परिषद को निचले एवं जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर लोगों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया गया है.
वहीं बिजली, स्वास्थ्य और संचार व्यवस्था को सक्रिय और सुचारू रखने के लिए संबंधित विभागों को आपातकालीन तैयारी के निर्देश दिए गए हैं, सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को 24 घंटे निगरानी और रेस्पॉन्स मोड में रहने को कहा गया है.
इसके अलावा जनसंपर्क विभाग को जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग अफवाहों से बचें और केवल प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें.

Leave a Comment