Search

धनबादः छठ महापर्व पर प्रशासन अलर्ट, प्रमुख घाटों पर गोताखोर तैनात

Dhanbad :  लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती के साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. सभी प्रखंडों और अंचलों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को एक्टिव रहने का निर्देश जारी किया गया है.

 


जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा 24 घंटे सक्रिय


छठ पर्व के दौरान जिला प्रशासन की निगरानी और त्वरित कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 27 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 28 अक्टूबर को पर्व की समाप्ति तक लगातार कार्यरत रहेगा. इसकी जिम्मेदारी कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर और कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव को सौंपी गई है. संपर्क के लिए नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0326-2311217 और 0326-2311807 जारी किये गए हैं.

 


सभी प्रमुख घाटों पर अधिकारी, पर्यवेक्षक व गोताखोर तैनात


धनबाद नगर निगम और आसपास के क्षेत्र कतरास, छाताटांड़, धनबाद, झरिया, सिंदरी, बाघमारा, एगारकुंड, कलियासोल, पुटकी, तोपचांची, बलियापुर, निरसा, टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर और चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्रों के प्रमुख नदी और तालाब किनारे स्थित छठ घाटों पर अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं भीड़, फिसलन और जलस्तर बढ़ने से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने का  निर्देश दिया हैं. इस संबंध में शनिवार को एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि सभी घाटों पर सतत निगरानी रखी जाएगी ताकि श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें.

 


उन्होंने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेकारबांध का राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब, रानी बांध (धैया), राजा तालाब (झरिया), सुगियाडीह तालाब (बिग बाजार के सामने), खुदिया नदी (गोविंदपुर), बड़ा तालाब (गोविंदपुर), बड़ा जमुआ देवी मंडप तालाब, रानी तालाब (पोद्दारडीह), पंचेत डैम एमएच घाट, खुदिया नदी दलदली घाट, गोगना घाट (मैथन), राजा तालाब (हरिहरपुर), सुंदर तालाब, नील कोठी तालाब (पुटकी), लाल बंगला घाट (डूंगरी, झरिया) और मोहलबनी घाट पर गोताखोरों की तैनाती की गई है.


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp