Search

धनबाद :  काले शीशे वाले वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, वसूला गया जुर्माना

Dhanbad :  धनबाद ट्रैफिक पुलिस काले शीशे लगे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पूजा टॉकीज, बरटांड़ सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक समेत कई प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.  इस दौरान दर्जनों वाहनों के शीशों से काली फिल्म हटाई गई और संबंधित वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया गया.

Uploaded Image

 

बार-बार काली फिल्म लगाकर चलने की मिली शिकायत, तो लाइसेंस किया जायेगा रद्द

 

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाना गैरकानूनी है. नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी वाहन पर बार-बार काली फिल्म लगाकर चलने की शिकायत मिलती है तो ऐसे मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है. साथ ही जुर्माने की राशि भी बढ़ाई जा सकती है. 

 

आम जन से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और सख्ती से चलेगा. उन्होंने आम जनता से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि से बचें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp