लीज पर देने का अनुरोध
Dhanbad: कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए FCIL के सिंदरी स्थित 100 एकड़ भूमि पर बंद पड़े अस्पताल को पुनः चालू करने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है. इसके लिए एनओसी प्रदान करने और न्यूनतम 30 वर्ष की लीज पर देने का अनुरोध जिला प्रशासन ने FCIL से किया है. लीज प्राप्त होने पर हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड अपने सीएसआर फंड से इस अस्पताल का जीर्णोद्धार कर सकता है. अस्पताल के शुरू होने से सिंदरी सहित आसपास के क्षेत्रों के एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/rights-of-present-committee-of-ranchi-district-bar-association-were-given-to-adhoc-committee-state-bar-council-constituted-committee/84770/">रांची
जिला बार एसोसिएशन की वर्तमान समिति के अधिकार एडहॉक कमिटी को दिए गए, स्टेट बार काउंसिल ने गठित की कमिटी
इसे लेकर धनबाद DC उमा शंकर सिंह ने एफसीआईएल के यूनिट इंचार्ज उमेश चन्द्र गौर से सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करने के उद्देश्य से एफसीआईएल के बंद पड़े अस्पताल को शुरू करने के लिए हर्ल प्रबंधन ने सीएसआर के तहत अस्पताल का जीर्णोद्धार करने में रुचि दिखाई है. इस दिशा में कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन भी हर्ल का सहयोग करेगा. जिला प्रशासन डीएमएफटी फंड के तहत चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य आवश्यक सहयोग इसके सफल संचालन के लिए प्रदान करेगा. अस्पताल का जीर्णोद्धार मील का पत्थर साबित होगा. सिंदरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगा.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-raids-in-child-improvement-home-ganja-cigarette-recovered/84471/">रांची
: बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद
ग्राउंड फ्लोर ठीक है
DC ने कहा कि 3 जून को एफसीआईएल, हर्ल और जिला प्रशासन की टीम ने इस अस्पताल का दौरा किया था. यह अस्पताल एक बेहतरीन कोविड अस्पताल में बदला जा सकता है, जहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित का बेहतर तरीके से उपचार किया जा सकता है. अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर की स्थिति अच्छी है. अस्पताल में इतनी जगह है कि महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग विंग्स शुरू की जा सकती है. अस्पताल की पुरानी ओपीडी सेक्शन का जीर्णोद्धार कर उसे तुरंत शुरू किया जा सकता है. शुरुआत में नन कोविड मरीजों के लिए 3 ओपीडी वार्ड शुरू किया जा सकता है. इस परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने के लिए भी पर्याप्त स्थान है.
इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची
रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन
[wpse_comments_template]
Leave a Comment