Search

धनबाद प्रशासन का चेकिंग अभियान जारी, E-Pass नहीं होने पर कार्रवाई

कोरोना संक्रमण में आयी कमी

Dhanbad: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ई-पास की सघनता से जांच की जा रही है. इसे लेकर धनबाद प्रशासन द्वारा सड़कों पर जांच की जा रही है. इस दौरान बिना पास के चल रहे वाहन चालकों पर मोटर अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. उनका चालान काटा जा रहा है. बुधवार को धनबाद के श्रमिक चौक पर डीएसपी राजेश कुमार और धनबाद सीओ प्रशांत लायक के नृतत्व में ई-पास चेकिंग अभियान चलाया गया.    

जुर्माना भी वसूला जा रहा है

इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मेडिकल सुविधा को छोड़ सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बिना ई-पास के वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. कहा कि ई-पास जारी होने के बाद सड़को पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों में कमी आई है. इससे कोरोना संक्रमण में भी कुछ कमी आई है. सीओ प्रशांत लायक ने कहा कि पहले की अपेक्षा लोग काफी जागरूक हुए हैं. अब लोग अधिक जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकल रहे हैं. इससे प्रशासन को भी सहयोग मिल रहा है.

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp