Nirsa : निरसा में एनएच-2 की पार्किंग सड़क पर प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा. सड़क पर सोमवार को भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहा. जबकि डीसी के निर्देश का पालन करते हुए निरसा सीओ व स्थानीय पुलिस ने 23 अगस्त को अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी थी. रोज की तरह सोमवार को भी निरसा सिनेमा हॉल मोड़ से लेकर निरसा थाना तक एनएच के दोनों किनारे बनी पार्किंग सड़क पर दुकानें व चार पहिया वाहनों का कब्जा रहा. ज्ञात हो कि दोनों लेन की पार्किंग सड़क पर बेतरतिब तरीके से वाहन खड़े रहने व सब्जी-फलों के ठेलों की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास : मधुबन में तेज आवाज के साथ जमीन में बना गोफ, लोगों में हड़कंप II समेत 3 खबरें