Search

धनबाद : शारीरिक बदलाव के प्रति‍ किशोरियों में जागरूकता जरूरी

Dhanbad :  धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305043&action=edit">

(Dhanbad) के वि‍शुनपुर स्थित द्वारका मेमोरियल स्कूल में 7 मई को प्रबोधन कार्यक्रम हुआ. भगवान धनवंतरी की पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आरोग्य भारती की किशोरी संरक्षक रमा सिन्हा ने कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का मूल उत्तम आरोग्य की प्राप्ति है, इसलिए हर किसी को सबसे पहले अपने स्वास्थ पर ध्यान देना चाहिए. ताकि हर कोई निरोगी रह सके. उन्‍होंने किशोरियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि किशोरी अवस्‍था बच्‍च‍ियों के जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव है. इसमें उमें शारीरिक बदलाव आते हैं. इसके प्रति हर बच्‍ची को जागरूक रहना चाहिए. माता-पिता को भी अपने बच्‍चों को इस बदलाव के बारे में बताना चाहिए. इससे अचानक उन पर किसी तरह का मानसिक तनाव नहीं आएगा. इस उम्र में बच्चिों के शारीरि‍क विकास के साथ ही मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी जरूरी है, तभी वो पूर्ण रूप से स्वस्थ हो पाएंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन का सहयोग रहा. कार्यक्रम में 93 किशोरियां ने भाग लिया. मौके पर प्रधानाचार्य मदन कुमार सिंह, संध्या धर, वंदना विहार स‍हित स्‍कूल के बच्‍चे, प्रबंधन व आरोग्य भारती के सदस्य मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305033&action=edit">धनबाद

: फायरिंग के बाद व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ, दिलों में घर कर गया है डर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp