Search

धनबाद : 12 से 14 वर्ष के किशोरों को अब आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318044&action=edit">(Dhanbad)

जिले के ग्रामीण इलाकों में 12 से 14 वर्ष तक के किशोरों को अब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी वैक्‍सीन दी जाएगी. इस आयुवर्ग के सभी कि‍शोरों के टीकाकरण का लक्ष्‍य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने यह व्‍यवस्‍था की है. ज्ञात हो कि गर्मी की छुट्टि‍यों से पहले स्‍कूलों में 12 से 14 साल के सभी बच्चों को वैक्‍सीन देने का लक्ष्‍य पूरा नहीं हो सका. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण सेंटर खोले हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र के लिए सदर अस्पताल धनबाद और आईएसएम शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने बताया कि जिले में 12 से 14 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक सेंटर खोले गए हैं. अब जल्द ही सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा होने की उम्‍मीद है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318105&action=edit">धनबाद

:  शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp