Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की एफिलिएशन कमेटी की बैठक 12 अक्टूबर को होगी. इसमें विवि के अंतर्गत धनबाद जिले के 6 अस्थाई संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की मान्यता के लिए एनओसी देने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श होगा. इनमें शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, रणविजय सिंह कॉलेज बोकारो, जेएसएम कॉलेज फुसरो, विस्थापित कॉलेज बोकारो, बीडीए कॉलेज पिछरी और रवि महतो स्मारक डिग्री कॉलेज शामिल है. बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास कुमार ने बताया कि सभी प्रपोजल पर विचार करने के बाद मान्यता के लिए इसे राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने पहले भी कुछ कॉलेजों की मान्यता को लेकर विभाग के पास प्रपोजल भेजा है. राज्य सरकार के आदेश के बाद इन कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. सरकार के पूर्व में मिले दिशा-निर्देश के अनुसार, पुराने अस्थाई डिग्री कॉलेजों को 3 सेशन के लिए, जबकि नए डिग्री कॉलेजों को एक सेशन के लिए मान्यता दी जाएगी. ज्ञात हो कि यह बैठक पहले 11 अक्टूबर को होनी थी, एक दिन के लिए टाल दी गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-accused-arrested-in-the-firing-case-on-two-youths-in-barora/">धनबाद
: बरोरा में दो युवकों पर फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्ताऱ [wpse_comments_template]
धनबाद : 6 कॉलेजों की मान्यता पर एफिलिएशन कमेटी 12 को लेगी निर्णय

Leave a Comment