Search

धनबाद : 7 दिन बाद अश्मित के घर पहुंचा स्‍कूल प्रबंधन, परिजनों से की मुलाकात

Sindri : छात्र अश्मित आकाश की मौत के 7 दिन बाद डी नोबिली स्कूल, सिंदरी प्रबंधन की नींद खुली.  प्रिंसिपल चंद्रशेखर फ्रांसिस समेत कई शिक्षक मंगलवार, 29 मार्च को अश्मित के परिजनों से मिलने रांगा माटी स्थित उसके घर पहुंचे और उन्‍हें ढांढ़स बंधाने का प्रयास किया. अपने पुत्र को खोने का दर्द झेल रहे अश्मित के माता-पिता सहित परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के तीखे सवालों का उन्‍हें सामना करना पड़ा. एक साथ कई सवाल- 7 दिनों तक आप लोग कहां थे, अब क्यों आए हैं, 3 मिनट का सीसीटीवी फुटेज कहां गया... पिता प्रफुल्‍ल स्वैन ने प्रिंसिपल से कहा कि मेरे बेटे को वापस लौटा दीजिए. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि अश्मित की मौत के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें जरूर सजा मिलेगी.

स्‍वैन परिवार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं 

प्रिंसिपल सांत्‍वना देने के बाद भी परिवार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. सभी यही पूछ रहे थे- किन कारणों से अश्मित को मारा गया, दोषियों को कब सजा मिलेगी. इससे पूर्व धनबाद से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जुड़े लोग अश्मित के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उल्‍लेखनीय है कि डी नोबिली स्कूल, सिंदरी की दसवीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय अश्मित आकाश की 23 मार्च को स्‍कूल के क्लास रूम में साथी छात्रों के साथ  धक्का-मुक्की के बाद मौत हो गई थी. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=277589&action=edit">

यह भी पढ़ें : धनबाद : अवैध खदान के अंदर से आ रही ‘बचाओ-बचाओ` की आवाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp