Nirsa :निरसा (Nirsa) कालूबथान ओपी क्षेत्र के सिमुलदान गांव में गुरुवार 28 अप्रैल को चाची बुलू मंडल की हत्या के बाद भतीजे आशीष मंडल की प्रेमिका और उसके पिता पीड़ित को धमकी दे रहे हैं. शुक्रवार की सुबह प्रेमिका और उसके पिता ने मृत महिला बुलू मंडल के पति फणिभूषण मंडल को जान मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की. फणिभूषण ने शुक्रवार की दोपहर कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा है कि गुरुवार की रात 11 बजे वह पत्नी का अंतिम संस्कार कर घर लौटे. शुक्रवार की सुबह आशीष मंडल की प्रेमिका एवं उसके पिता ने यह कहकर धमकाया कि अभी एक को मरवाया है, अभी और दो लोगों को जान से मरवा देंगे. कहा है कि प्रेमिका के उकसाने पर ही भतीजे ने चाची को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला. ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक पुलिस बुलू मंडल के हत्यारे आशीष मंडल को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-show-room-owner-shot-dead-in-jharia/">धनबाद
: झरिया में टायर शो रूम के मालिक की गोली मार कर हत्या [wpse_comments_template]
धनबाद : चाची की हत्या के बाद भतीजे की प्रेमिका दे रही चाचा को जान मारने की धमकी

Leave a Comment