Search

धनबाद : पुटकी से अपहृत बच्चे को चार दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने घर के निकट लाकर छोड़ा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पुटकी थाना क्षेत्र के मछली पट्टी स्टाफ कॉलोनी से विगत 24 मई को अपहृत 9 वर्षीय आमिर अंसारी 27 मई शुक्रवार को सकुशल घर लौट आया है. पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ता ने उसे घर के समीप ला कर छोड़ दिया. परिजनों ने जिन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था, उन्होंने भी थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस दोनों पक्ष से पूछताछ कर रही है. 28 मई को भी पुलिस पूछताछ में जुटी थी.

 पहले मैसेज भेजकर दी चेतावनी, फिर किया अपहरण

पुटकी के मछली पट्टी स्टाफ कॉलोनी निवासी महिला मुशरत परवीन ने वहीं के दानिश, हुस्न बानो, चंदा और स्थानीय नेता मनसफ अंसारी पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 23 मई को उनके मोबाइल पर मैसेज आया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया जाएगा. 24 मई की शाम बच्चा सामान लाने पुटकी दुकान गया, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोज बीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला, तो फिर मैसेज आया कि उसका अपहरण कर लिया गया है. फिर मैसेज आया कि दानिश की अम्मी ने उसे 40 हजार रुपये दिये हैं. तुम 80 हजार दो तो बच्चा को छोड़ देंगे. मैसेज में कहा गया कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चा कभी नहीं मिलेगा.

पुलिस पर डांट फटकार का परिजनों का आरोप

बच्चे के परिजन ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं. कहा कि पुलिस ने सही ढंग से जांच पड़ताल नहीं की. उल्टा हमलोगों को ही फटकार लगाई जा रही थी. बच्चे के घर आने पर सूचना देने के लिए थाना गए तो पता चला दानिश और उसकी मां हुस्न बानो ने सरेंडर कर दिया है. उनलोगों पर कार्रवाई की बात कहने पर पुलिस ने अपहृत बच्चे के पिता जमाल अंसारी के साथ ही मारपीट की.

   पुलिस किसी को नहीं छोड़ेगी : इंस्पेक्टर सरोज

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दानिश, उसकी मां हुस्ना बानो और सपा नेता मनसफ अंसारी को हिरासत में लिया गया है. बच्चे और उसके माता पिता को बयान दर्ज कराने के लिए थाने में रखा गया है. पुटकी थाना इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह ने कहा है कि अपहृत बच्चा बरामद हो गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अपहरण में जो लोग शामिल हैं, उसकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-married-womans-body-found-hanging-in-the-house-suspense-regarding-murder-or-suicide/">धनबाद:

घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर सस्पेंस [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp