डीएसपी ने पहचान के लिए जारी किया युवक का हुलिया
शव की पहचान के लिए धनबाद के डीएसपी हेडक्वाटर-1 ने युवक का हुलिया जारी किया है. इसमें युवक की उम्र करीब 20 वर्ष, लंबाई 5 फुट 4 इंच, पहनावा ब्लू रंग का जींस और ऑरेंज रंग की टीशर्ट बताया गया है. युवक के बारे में किसी तरह की जनकारी मिलने पर गोविंदपुर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 700 45 31 140 व डीएसपी मुख्यालय- 1 धनबाद के नंबर 94 71 19 1054 पर सूचना दे सकते हैं. थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285065&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद: प्रेमी आया प्रेमिका से मिलने, लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंपा [wpse_comments_template]

Leave a Comment