Search

धनबाद : युवक की हत्‍या कर शव गोविंदपुर में एनएच-2 पर फेंका

Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर में एनएच-2 पर फुफुवाडीह बस्ती के पास शुक्रवार, 8 अप्रैल को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर गोविंदुर थाने की पुलिस भी पहुंची और जांच की. शव की पहचान नहीं हो सकी है. आशंका है कि गुरुवार की रात युवक की दूसरी जगह हत्‍या कर शव को वाहन से लाकर एनएच-2 पर फेंक दिया गया. युवक की गर्दन पर वार के निशान मिले हैं. पुलिस शव की पहचान में जुटी है. शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डीएसपी ने पहचान के लिए जारी किया युवक का हुलिया

शव की पहचान के लिए धनबाद के डीएसपी हेडक्वाटर-1 ने युवक का हुलिया जारी किया है. इसमें युवक की उम्र करीब 20 वर्ष, लंबाई 5 फुट 4 इंच, पहनावा ब्लू रंग का जींस और ऑरेंज रंग की टीशर्ट बताया गया है. युवक के बारे में किसी तरह की जनकारी मिलने पर गोविंदपुर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 700 45 31 140 व डीएसपी मुख्‍यालय- 1 धनबाद के नंबर 94 71 19 1054 पर सूचना दे सकते हैं. थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285065&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: प्रेमी आया प्रेमिका से मिलने, लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंपा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp