Dhanbad : प्रेमी के संग रहने की जिद पर अड़ी प्रेमिका सोनी ( काल्पनिक नाम ) माता पिता को ठुकराते हुए घर से निकल गई थी. प्यार भी इस हद तक कि शादी करना भी जरूरी नहीं समझा. अब आलम यह है कि प्रेमी सौरव कुमार के साथ 2 वर्ष बिताने के बाद प्रेमिका दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. इधर प्रेमी दूसरी शादी की तैयारी में लगा हुआ है. मामला धनबाद के महिला थाना का है, जहां प्रेमिका पिछले 1 माह से चक्कर लगा रही है. बातचीत में उसने बताया कि झरिया निवासी सौरव कुमार के साथ उसका प्यार परवान चढ़ा और वह घर वालों से बगावत कर प्रेमी के संग रहने को निकल पड़ी. प्रेमी एक प्राइवेट फार्मा कंपनी में एम आर का काम करता है. लड़की बताती है कि 2 वर्ष पूर्व सौरभ दुमका में था, जहां वह किराए के मकान में 2 वर्षों तक साथ रही. रिश्ता भी पति-पत्नी जैसा था. लेकिन धनबाद ट्रांसफर होते ही प्रेमी ने रंग बदला और शादी का ख्वाब देखने लगा. शादी भी अपने फैमिली के मर्जी से. उसका बदला रंग देख प्रेमिका आग बबूला हो गई और शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन उसने साफ इंकर कर दिया. अब वह महिला थाने के चक्कर काट रही है. लड़की बताती है कि अब वह कहीं की ना रही. मां-बाप को पहले त्याग चुकी है और अब प्रेमी भी शादी से इंकार कर रहा है. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपित प्रेमी को थाना बुलाया गया है. साक्ष्य के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-1932-khatian-will-also-be-implemented-soon-mathura-mahto/">धनबाद
: 1932 खतियान भी जल्द होगा लागू : मथुरा महतो [wpse_comments_template]
धनबाद : दो वर्ष साथ रहने के बाद प्रेमिका को प्रेमी ने ठुकराया

Leave a Comment