Dhanbad : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास रेल हादसा के बाद पीछे आ रही नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालहद राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 7 फरवरी सोमवार को जहां -तहां खड़ी हो गईं. इस बीच अप लाइन की हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस गुरपा में, हावड़ा -मुंबई मेल कोडरमा में, धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी निमियाघाट में, आसनसोल-वाराणसी मेमू धनबाद में और गया-आसनसोल मेमू टनकुप्पा में, जबकि डाउन लाइन में नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड, नई दिल्ली -हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डेहरी आन सोन, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गया, पटना-रांची जनशताब्दी बेला में, अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस प्रयागराज में और वाराणसी-आसनसोल मेमू पीडीडीयू में घंटों खड़ी रही.
परिचालन शुरू: जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को छोड़कर पश्चिम बंगाल लौट रही ट्रेन सुबह पांच बजे बेपटरी हो गई. इस वजह से अप और डाउन दोनों रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन थम गया. बाद में सुबह 7:10 पर अप लाइन से रेल सेवा बहाल हो गई. लेकिन डाउन लाइन घंटों प्रभावित रहा. दिन के तकरीबन 11:15 पर डाउन लाइन से भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें : निरसा : डीआरएम परमानंद शर्मा ने किया मुगमा स्टेशन का निरीक्षण
[wpse_comments_template]