Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में गुरुवार सुबह से ही इमरजेंसी सेवा ठप्प है. बुधवार देर रात एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. कित्सकों के साथ मारपीट की, जिससे स्थिति बिगड़ गई. डॉक्टरों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का बहिष्कार कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मनईटांड़ निवासी एक बच्ची को सर्पदंश के बाद बुधवार की देर रात परिजन इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई, जिससे परिजन उग्र हो उठे और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स व पारा मेडिकल कर्मियों के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की.
मारपीट की घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा का बहिष्कार कर दिया है. गुरुवार सुबह से ही अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इमरजेंसी सेवा पूरी तरह ठप है. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने मृतक के परिजनों के मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की