एनओसी की शर्तों को पूरा नहीं कर रही कंपनी
गेल कंपनी को पाइपलाइन बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग और नगर निगम ने एनओसी दी है. एनओसी में शर्त है कि सड़क खोदने पर उसे वापस उसी स्थिति में लाना है, जैसी वह पहले थी. लेकिन शर्तों को पूरा नहीं किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग और नगर निगम की टीम ने कभी टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करना भी जरूरी नहीं समझा. अधिकारी सिर्फ कार्रवाई करने की बात करते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं है.सिर्फ चिरागोड़ा और तेलीपाडा में 100 से अधिक गड्ढे
गेल इंडिया ने चिरागोड़ा बीडीओ ऑफिस से बरमसिया ओवरब्रिज तक 10 से अधिक गड्ढे खोद दिए हैं. बिनोद नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, चिरागोड़ा श्मशान रोड, डीएस कॉलोनी में 50 से अधिक गड्ढे किये गए, जो पिछले दो माह मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. पाइप बिछाने का काम इन जगहों पर कंपनी ने पहले ही पूरा कर लिया था. पार्क मार्केट से तेलीपाड़ा जाने वाले मार्ग में तो गैस पाइप लाइन, पानी की पाइप और सड़क निर्माण का काम एक साथ हो रहा है. यह सड़क तो चलने लायक ही नहीं है. गड्ढे, मिट्टी का ढेर और सड़क किनारे बिछाये गये डस्ट में सुबह से लेकर देर रात तक गड़ियां फंस रही हैं. इस अव्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है.क्या कहते हैं जवाबदेह
गेल इंडिया के स्थानीय प्रबंधक ने बताया कि `सड़क खोदने के लिए संबंधित विभाग से एनओसी लिया गया है. एनओसी के एग्रीमेंट के अनुसार सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी. अभी चिरोगड़ा और तेलीपाड़ा में पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण सड़क पर मिट्टी या कहीं गड्ढे दिख रहे हैं. इनकी मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी. अगर कहीं मिट्टी खोद कर छोड़ दी गई है या मिट्टी का ढेर जमा है तो तत्काल उसे भरने का आदेश दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/dhanbad-electric-crematorium-ready-in-mohalbani-waiting-for-inauguration-is-not-ending/">धनबाद: मोहलबनी में विद्युत शवदाह गृह बन कर तैयार, नहीं खत्म हो रहा उद्घाटन का इंतजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment