Search

धनबाद: जुमे की आखिरी नमाज के बाद बाजार में उमड़े खरीदार

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) शुक्रवार को आखिरी जुमे को अलविदा कहने के बाद बाजारों में ईद की खरीदारी परवान पर है. हर बाजार में खरीदार उमड़ रहे हैं. दुकानदारों के भी चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. मुस्लिम समाज की महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ से दुकानों में रौनक आ गई है.

     दुकानों में उमड़ी महिलाओं-पुरुषों की भीड़

ईद उल फितर को यादगार बनाने के लिए मुस्लिम महिलाएं व युवतियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. रेडीमेड की दुकान पर शर्ट, पैंट, जींस के साथ फैंसी कुर्ता पाजामा खरीदने के लिए पुरुषों के बीच होड़ लगी हुई है तो पार्टी वियर सूट गरारा, शरारा , पिलाजा, ट्राउजर, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, के साथ मैचिंग ज्वेलरी के लिए महिलाओं और युवतियों के बीच आपाधापी मची है. इसके अलावा रेडीमेड, सौंदर्य प्रसाधन, ज्वेलरी, जूता चप्पल सहित तमाम दुकानों पर भी भीड़ नजर आ रही है.

   वसीम को दुकानदारी चमकने की खुशी

पुराना बाज़ार में खरीदारी कर रहे मोहम्मद नौशाद बताते हैं कि वह अपनी बीबी और बच्चों के साथ बाजार में कपड़े, जूते सहित अन्य कई सामान की खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद खरीदारी में कमी रह गई तो दूसरे दिन पूरी कर लेंगे. कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद वसीम खुश हैं कि ईद पर दुकानदारी चमक रही है. महिलाएं और युवतियां गरारा, शरारा, ट्राउजर, जॉर्जेट आदि खूब पसंद कर रही हैं. गरारा शरारा ट्राउजर की इस बार काफी डिमांड हो रही है. [caption id="attachment_300572" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/khridari-300x178.jpeg"

alt="" width="300" height="178" /> दुकान में मोल भाव करते खरीदार[/caption]

सलीम को दो वर्ष बाद बाजार में रौनक लौटने का सुख

बीस वर्षों से कपड़े का कारोबाबार करने वाले मोहम्मद सलीम अंसारी को खुशी है कि ईद बिल्कुल नजदीक आ गया है तो खरीदारी भी होगी ही. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों के बाद इस साल बाजार में रौनक लौटी है. विगत 2 वर्षों से तो बाजार में सन्नाटे से ही भेंट होती थी.

   ईद की खुशी में महंगाई की चर्चा ठीक नहीं

ईद की खरीदारी में व्यस्त एक महिला को त्योहार की खुशी है. महंगाई की चर्चा से भड़क जाती हैं, कहती हैं ईद खुशियों का त्योहार है. इस समय महंगाई को याद कर दुखी नहीं होना चाहिए. इस खुशी के त्योहार को किसी भी कीमत पर जाया नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि वह बच्चों और अपनी पसंद की खरीदारी के लिए बाजार आई हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/illegal-sealed-drinking-water-caught-in-raid-at-dhanbad-railway-station/">धनबाद

रेलवे स्टेशन पर छापेमारी में पकड़ाया अवैध सील बंद पेयजल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp