Search

धनबाद : झरिया में जोरदार आवाज के बाद बना गोफ, इलाके में भय का माहौल

Dhanbad : झरिया के घनुडीह स्थित कुम्हार बस्ती में जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया है. यह घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है.  जहां कुम्हार बस्ती में नंदलाल झा के घर के समीप गोफ का निर्माण हो गया है. आशंका जतायी जा रही है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गोफ का निर्माण हुआ है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-islamic-state-khorasan-province-took-responsibility-for-the-killing-of-sikh-hakim-atmosphere-of-fear-among-minorities/">पाकिस्तान

: इस्‍लामिक स्‍टेट खुरासान प्रांत ने सिख हकीम की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली, अल्पसंख्यकों में डर का माहौल  

गोफ से कई घरों में दरार पड़ गयी है 

जानकारी के अनुसार गोफ निर्माण के कारण कई घरों में दरार पड़ गयी है. गोफ से लगातार गैस और धुंआ निकल रहा है. जिस कारण इलाके में अफरातफरी मच गयी है. लोगों के बीच भगदड़ मच गया है. गोफ के आस- पास रह रहे लोगों में डर का माहौल पैदा हुआ है. इसे भी पढ़ें -पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-continue-to-rise-petrol-25-and-diesel-30-paise-more-expensive/">पेट्रोल-डीजल

के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 25 तो डीजल 30 पैसा हुआ महंगा

लगातार हो रही बारिश के कारण बना गोफ 

स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. उसी बीच इलाके में गोफ बनने से लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है. बता दें कि पूर्व में ही इस इलाके को भू-धसान व अग्नि प्रभावित घोषित किया गया है. लोगों का कहना है कि 2011 में हुए सर्वे के बाद भी बीसीसीएल प्रबन्धन लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास नही कर रही हैं. जिस कारण लोग मजबूरन भूधसान क्षेत्र में रहने को मजबूर है. अगर इस बीच किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेवार बीसीसीएल और जिला प्रशासन की होगी . इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/sand-mining-will-start-in-eight-districts-of-bihar-from-today-there-will-be-relief-in-prices/">बिहार

के आठ जिलों में आज से शुरू होगा बालू खनन, बढ़ी कीमतों से मिलेगी राहत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp