Search

धनबाद : एटीएम कार्ड बदलने वाले शातिर अपराधी को धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

Dhanbad : झरिया के देशबंधु सिनेमा हॉल के पास धोखे से एटीएम कार्ड बदलने वाले शातिर अपराधी को 22 सितंबर को पकड़कर लोगों ने पहले जमकर धुनाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया. भौरा गोरखुंटी निवासी छोटू अंसारी अपनी पत्नी के साथ कपड़ा खरीदने झरिया बाजार आए थे. सिनेमा हॉल के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे. इसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने पिन नंबर देख लिया. तभी उसके दो और साथी पहुंच गए और छोटू अंसारी को बात में उलझा कर उसका एटीएम बदल लिया. शक होने पर छोटू ने शोर मचाया, तो तीने अपराधी भागने लगे. स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को धर दबोचा जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. उसकी जेब से पुलिस ने 10 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद कया है. पुलिस उसे पकड़कर थाना ले गई है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-instructions-to-worship-committees-to-install-cctv-in-pandals-arrange-for-ambulance/">

धनबाद : पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी लगाने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp