कदैयां में जुलूस निकला न शोभायात्रा, पुलिस छावनी में तब्दील
Dhanbad : टुंडी थाना क्षेत्र के कदैयां के बाद दूसरे दिन सोमवार की शाम छाताबाद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस की सक्रियता व प्रबुद्ध लोगों के समझाने के बाद स्थिति संभल गई. दोनों गांवों में धारा 144 लागू कर दी गई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन गांव के कुछ लोगों ने जुलूस व शोभायात्रा निकालने की कोशिश की, लेकिन धारा 144 लागू होने से पुलिस ने रोक दिया. फिर सभी को वापस लौटना पड़ा. छाताबाद गांव में सोमवार की शाम जुलूस निकालने के दौरान एक पक्ष के महिलाओं व पुरुषों ने रोका तो कई घरों से लोग बाहर निकल आए. फिर दोनों पक्षों के बीच बहस होते-होते मारपीट शुरू हो गई. हालांकि तुरंत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंच गए. डीएसपी अमर कुमार पांडेय समेत टुंडी थाना की पुलिस की ओर से समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए. फिर, अपने-अपने घर चले गए. उसके बाद जुलूस वापस लौट गया. रात तक पुलिस मुस्तैद रही. ज्ञात हो कि रविवार को कदैयां में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे. दोनों पक्षों की ओर से टुंडी थाना में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-raping-a-minor-found-guilty-and-two-news-from-the-court-together/">धनबाद: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार समेत कोर्ट की दो खबरें एक साथ [wpse_comments_template]