Search

धनबाद : दो साल बाद दिखेगा बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव का अद्भुत नजारा

Dhanbad : कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर जगजीवन नगर स्थित बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर समिति 34 वर्षो से वार्षिकोत्सव मना रहा है. हालांकि विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण उत्सव रोक दिया गया था.  मंदिर 1987 के अपने स्थापना काल से लगातार वार्षिकोत्सव मनाता आ रहा है. दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 16 और 17 अप्रैल को पूरे रीति रिवाज से मनाने की तैयारी चल रही है. बताया गया कि कोयलांचल में एक बार फिर भगवान बालाजी की पूजा, अर्चना, आरती, अभिषेक एवं विवाह की रस्म का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

 16 अप्रैल को सुप्रभात सेवा से शुरू होगा कार्यक्रम

पूजा के लिए विशेष रूप से पुरोहितों का दल तिरुपति तिरुमला से बुलाया जाएगा. तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले लड्डू के लिए विशेष कारीगर तिरुपति से धनबाद आ रहे हैं. भगवान बालाजी का प्रिय वाद्ययंत्र शहनाई एवं मृदंग बजाने वालों का भी एक दल कोयलांचल में अपनी आध्यात्मिक शास्त्रीय धुन फैलाने पधार रहा है. आयोजन से संबंधित तैयारियों की जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सचिव जीवीएसएन राव ने कहा कि हम अपनी पूरी निष्ठा और शक्ति के साथ मंदिर एवं पूजा की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में लगे हुए है. 16 तारीख को सुबह 6:30 बजे से कार्यक्रम सुप्रभात सेवा से शुरू होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-slogans-on-poela-baishakh-need-peace-not-war/">धनबाद

: ‘पोएला बैशाख’ पर लगे नारे- युद्ध नहीं शांति चाहिए [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp