पत्नी के साथ कतरास गौशाला पहुंचे बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के एजीएम शशि भूषण प्रसाद
Katras : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) शशि भूषण प्रसाद ने शुक्रवार 21 जुलाई को अपने बेटे प्रखर कुमार का जन्मदिन कतरास स्थित श्री श्री गंगा गौशाला में गायों को चारा खिलाकर मनाया. शुक्रवार को एजीएम शशि भूषण प्रसाद अपनी पत्नी विभा कुमार के साथ गौशाला पहुंचे और सभी गायों को चारा खिलाया और सेवा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे इसके पूर्व भी अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर यहां आ चुके हैं. उनकी पत्नी विभा कुमार ने कहा कि गायों की सेवा करना उन्हें व उनके पति को अच्छा लगता है. कहा कि गौशाला की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-married-woman-mona-murder-case-police-sent-mother-in-law-father-in-law-and-husband-to-jail/">यहभी पढ़ें : धनबादः विवाहिता मोना हत्याकांड, पुलिस ने सास, ससुर और पति को भेजा जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment