Dhanbad : बीसीसीएल के एरिया-4 अंतर्गत कांटापहाड़ी स्थित एएमपीएल आउटसोर्सिंग माइंस के विस्तारीकरण में आ रही वर्षों पुरानी अड़चन आखिरकार सोमवार को दूर हो गई. केशलपुर कुम्हार बस्ती के विस्थापन को लेकर लंबे समय से जारी विवाद को समाप्त करने के लिए रामकनाली ओपी परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. कतरास क् पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी की पहल पर हुई इस वार्ता में बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच अहम सहमति बनी. वार्ता में तय हुआ कि विस्थापन प्रक्रिया के तहत ग्रामीणों को विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मंगलवार से जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बीसीसीएल एरिया-4 के जीएम संजय सिंह ने कहा कि वार्ता के सकारात्मक नतीजों के बाद माइंस विस्तार और सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. विस्थापन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब आश्वासन मिला है. वर्षों से केवल वादे किए गए हैं. इस बार यदि सभी वादे समय पर पूरे कर दिए गए, तभी इसे सफल समझा जाएगा. ज्ञात हो कि करीब 100 वर्षों से बसी यह बस्ती भू-धंसान क्षेत्र में आती है.
Leave a Comment