Search

धनबाद : ओवरमैन के साथ मारपीट मामले में हुआ समझौता

Dhanbad : ओवरमैन राजेश कुमार के साथ 20 मार्च रविवार को मारपीट मामले में 21 मार्च को कुसुंडा महाप्रबंधक से माइनिंग स्टाफ की वार्ता हुई. वार्ता के बाद सभी माइनिंग स्टाफ काम पर लौट आए हैं. बता दें कि धनसार परियोजना में कार्यरत वरीय ओवरमैन राजेश कुमार के साथ एना डंपिंग साइट पर 20 मार्च को निरीक्षण के दौरान मारपीट हुई थी. मारपीट से आक्रोशित इंडियन नेशनल माइंस ऑफिशियल एंड सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमौसा ) ने कार्य का बहिष्कार कर दिया था. 21 मार्च को कुसुंडा महाप्रबंधक वी के गोयल के साथ इनमोसा क्षेत्रीय कमेटी की बातचीत हुई. बैठक में ओवरमैन राजेश कुमार ने पूरी घटना की जानकारी दी. महाप्रबंधक ने पूरी गंभीरता के साथ सुना और दुःख व्यक्त किया. उन्होंने यह आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी किसी तरह की घटना नहीं होगी और जिला प्रशासन से शिकायत कर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने  इनमोसा को आश्वस्त किया कि यदि माइनिंग स्टाफ को समुचित सुरक्षा नहीं मिलती है या एसीएम या मैनेजर का साथ नहीं मिलता है तो वे महाप्रबंधक को सूचित करें. जब तक उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है, काम न करें. वार्ता में मौजूद इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने साथियों से कहा कि यदि मैनेजर या परियोजना पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है तो वह इलीगल माइनिंग या आउटसोर्सिंग के किसी भी कार्यस्थल पर निरीक्षण अथवा भराई कराने नहीं जाएं. उन्होंने कहा कि धनसार एवं एना परियोजना के प्रबंधन की लापरवाही के कारण अप्रिय घटना घटी. उन्होंने महाप्रबंधक से असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा है कि प्रत्येक 15 दिन में कम से कम एक बार इनमोसा के साथ बैठक कर उत्पादन एवं माइनिंग स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करें. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-law-college-students-know-how-the-court-works/">धनबाद

: लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जाना कैसे चलती है अदालत [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp