Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में डीएमएफटी फंड से पीसीसी रोड निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत पर 24 जून शनिवार को एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने जांच की. एक साल पूर्व 95 लाख की लागत से राजा फर्नीचर के समीप जीटी रोड से गोसिया मस्जिद तक पीसीसी रोड बनाया गया था. एस्टीमेट के अनुसार रोड का निर्माण नहीं होने की शिकायत प्रखंड प्रमुख संगीता महतो ने डीसी से की थी. डीसी के निर्देश पर एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कर्मकार के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को सड़क की जांच की. रोड की लंबाई, चौड़ाई, गहराई, नाला व कलवर्ट की जांच की गयी. बीडीओ कर्मकार ने बताया कि एस्टीमेट के साथ मिलान कर जांच रिपोर्ट डीसी को भेज दी जाएगी. जांच में अनियमितता पाई गई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गयी. टीम में एग्यारकुंड प्रखंड के एई मुकेश कुमार, जेई मुकेश निरंजन एवं अशोक मेहता शामिल थे. यह भी पढ़ें:">https://lagatar.in/dhanbad-maithon-police-will-patrol-with-qr-system/">
धनबाद : क्यू आर सिस्टम से पेट्रोलिंग करेगी मैथन पुलिस [wpse_comments_template]
धनबाद : एग्यारकुंड बीडीओ ने की सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जांच

Leave a Comment