Search

धनबाद : अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू ने फूंका सीएम का पुतला

Dhanbad : राजधानी रांची के कांके में भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू ने गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. प्रदर्शन व पुतला दहन का नेतृत्व युवा आजसू के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो ने किया. हीरालाल महतो ने कहा कि रांची में दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या से राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. यदि राजधानी रांची में एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी घटना घट सकती है, तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. यह राज्य के लिए खतरे की घंटी है. मुख्यमंत्री और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सरकार से मांग की कि पुलिस प्रशासन को मजबूत किया जाए, विधि व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अनिल टाइगर हत्यारों को सख्त सजा दी जाए. मौके पर धनबाद महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, छात्र आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो, प्रेम पांडेय, राज हाजरा, रवि महतो, समीर दास, बिजय महतो, शुभम रजक, भीम महतो, सुमित सरदार, बंटी हाड़ी, बिष्णु गोप, दिगम्बर महतो, नंदू महतो, उज्ज्वल, छोटे आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/for-the-first-time-the-report-of-the-state-finance-commission-was-presented-in-the-house-hope-of-a-grant-of-rs-2000-crore-arose/">EXCLUSIVE:

राज्य गठन के बाद पहली बार राज्य वित्त आयोग की रिर्पोट सदन में पेश, 2000 करोड़ अनुदान की उम्मीद जगी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp